उज्जैन : गुरूवार, दिसम्बर 11, 2025 उज्जैन,11 दिसम्बर। मेला अधिकारी श्री आशीष सिंह और कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने गुरुवार को प्रशासनिक संकुल भवन के सभाकक्ष में रेल्वे और टेलीकॉम कंपनियों के अधिकारियों के साथ सिंहस्थ की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक की। बैठक में सिंहस्थ को ध्यान में रखते हुए बनाए जाने वाले रेल्वे ओवरब्रिज की प्रगति की समीक्षा की गई। बताया गया कि रेल्वे ओवर ब्रिज एलसी नं 23 उज्जैन नागदा रेल सेक्शन का निर्माण पूर्ण हो चुका है। रेल्वे ओवर ब्रिज एलसी नं 07 इंदौर-देवास-उज्जैन रेल सेक्शन विक्रम नगर प्रगतिरत है। फ्रीगंज के पुराने रेल्वे ओवरब्रिज के सामानांतर ब्रिज बनाए जाने की समीक्षा के दौरान अंडर पास में सुरक्षा के मानकों का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। साथ ही केबल शिफ्टिंग और पाइप लाइन शिफ्टिंग का कार्य तेज गति से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। जानकारी दी गई कि कुल स्वीकृत 13 रेल्वे ब्रिज में से 07 ब्रिज पर काम प्रारंभ हो गया है। मेला अधिकारी श्री सिंह ने सेतू विभाग के अधिकारियों को रेल्वे विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय कर कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग के सेतु विभाग के अंतर्गत बनाए जाने वाले ब्रिज की समीक्षा की गई। कमेड ब्रिज, कर्कराज पार्किंग से भूखी माता, तपोभूमि से हामूखेड़ी मार्ग, नर्सिंग घाट पर ब्रिज का काम चल रहा है। सिद्धवट से अंगारेश्वर सब मर्सिबल ब्रिज की डिजाईन की स्वीकृति होना शेष है। इसे शीघ्र स्वीकृत करवाकर कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा के दौरान मेला अधिकारी श्री सिंह ने हरिफाटक से लालपुल के सड़क निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने भू-अर्जन से संबंधित समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। एमपीआरडीसी को ओडी सर्वे का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। टेलीकॉम कंपनियों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में सिंहस्थ के अंतर्गत नेटवर्क प्लान पर चर्चा की गई। इनमें सिंहस्थ के दौरान वर्तमान की टॉवर साइट को अपग्रेड करने, नए टॉवर लगाए जाने पर चर्चा की गई। टेलीकॉम कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि उनकी कार्ययोजना के अंतर्गत सिंहस्थ के दौरान मेला क्षेत्र में 300 कि.मी. क्षेत्र का फाइबर डाला जाएंगा। पहले से उपस्थित इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड करना होगा। जहां पर अधिक लोगों का आवागमन क्षेत्र रहेंगा उसे कवर करने के लिए 100 के आस-पास पोल साईट लगाए जाएंगे। मेला क्षेत्र श्री महाकालेश्वर एवं अन्य प्रमुख मंदिर और उज्जैन आने वाले मुख्य मार्गों पर फोकस किया जाएगा। इसके लिए हार्ड पाईप डाले जाने पर चर्चा की गई। मेला अधिकारी श्री सिंह ने कंपनियों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सिंहस्थ को ध्यान में रखते हुए अस्थाई लोकेशन जहां भी स्थापित करने है उनकी जानकारी उपलब्ध कराई जाए। विधिवत प्रस्ताव बनाकर भेजे जाएं। बैठक में मुख्यमंत्री कार्यालय ओएसडी श्री गोपाल डाड, रेल्वे विभाग के एडीआरएम और सिंहस्थ मेला अधिकारी श्री के एल मीणा, अपर कलेक्टर श्री शाश्वत शर्मा, रेल्वे रतलाम मंडल के संभागीय इंजीनियर श्री महेंद्र सिंह जाटव, बीएसएनएल एवं अन्य निजी टेलीकॉम कंपनियों के पदाधिकारी तथा संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
मेला अधिकारी श्री सिंह और कलेक्टर ने रेल्वे और टेलीकॉम कंपनियों के अधिकारियों के साथ सिंहस्थ की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक की

