Breaking
23 Dec 2025, Tue

जनपद पंचायत खाचरौद के बेरछा क्‍लस्‍टर में क्‍लस्‍टर अनुश्रवण शिविर आयोजित किया गया

शिविर में विभिन्‍न योजनाओं के अंतर्गत 265 आवेदन प्राप्‍त हुए

उज्जैन 04 दिसंबर। शुक्रवार को कलेक्‍टर श्री रौशन कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत खाचरौद के बेरछा क्‍लसटर की ग्राम पंचायत झांझाखेडी, बेरछा, बनवाडा, कलसी, निम्‍बोदियाकलां, निपान्‍या, रतन्‍याखेडी, रजला, टुटियाखेड़ी,अटलावदा में क्‍लस्‍टर अनुश्रवण शिविर का आयोजन किया गया। दोपहर के पश्‍चात बेरछा सेक्‍टर की ग्राम पंचायत बेरछा के पंचायत भवन प्रांगण में कलेक्‍टर श्री रौशन कुमार सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयांस कूमट एवं संबंधित विभागों के जिला अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों की समस्‍याओं का समाधान किया गया। 

     उल्‍लेखनीय है कि शुक्रवार को आयोजित किए गए क्‍लस्‍टर अनुश्रवण शिविर में प्रात: 09 बजे से दोपहर 01 बजे तक शासन की विभिन्‍न योजनाओं के अनुश्रवण के लिए अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा ग्राम पंचायतों के भ्रमण उपरांत पंचायत भवन में बैठकर प्राप्‍त समस्‍याओं/ शिकायतों को ग्राम पंचायत सचिव के पास उपलब्‍ध पंजी में दर्ज किया गया। इसके पश्‍चात पंजी में दर्ज समस्‍याओं का समाधान कलेक्‍टर श्री सिंह के साथ अन्‍य जिला अधिकारियों द्वारा दोपहर 02 बजे से त्‍वरित रुप से किया गया।    

  कलेक्‍टर श्री सिंह द्वारा मॉं सरस्‍वति के चित्र के समक्ष दीप प्रज्‍वलित कर शिविर का शुभारंभ किया गया। उल्‍लेखनीय है कि बेरछा में आयोजित क्‍लस्‍टर अनुश्रवण शिविर में कुल 265 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत 53 ,पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत 39 , पीएम आवास के अंतर्गत 11, आयुष्मान योजना के अंतर्गत 4, कल्याणी पेंशन के अंतर्गत 4 ,वृध्दा पेंशन के अंतर्गत 4, राहत राशि मुवाअजा के अंतर्गत 4 ,सम्बल पंजीयन के अंतर्गत 4 ,पात्रता पर्ची के अंतर्गत 3 ,नलजल के अंतर्गत 3 ,नामांतरण के अंतर्गत 3 ,बंटवारा के अंतर्गत 3 ,सम्बल अनुग्रह के अंतर्गत 8 ,खेत सड़क के अंतर्गत 2 ,दिव्यांग पेंशन के अंतर्गत 2 ,नवीन पाइप लाइन के अंतर्गत 3, बीपीएल के अंतर्गत 3 ,रास्ता विवाद के अंतर्गत 3 ,विधवा पेंशन के अंतर्गत 3 ,शौचालय के अंतर्गत 2 ,सुदूर सड़क के अंतर्गत 3 ,स्कूल की मांग के अंतर्गत 1 आवेदन प्राप्‍त हुए।शिविर में क्लस्टर की सभी 10 पंचायतों में कुल 6 हितग्राहियों को 2-2 लाख रुपए की सम्बल अनुग्रह सहायता राशि स्वीकृत की गई।

साथ ही 13 हितग्राहियों को 600-600 रूपए प्रतिमाह की पेंशन स्वीकृत हुई।कलेक्‍टर श्री सिंह द्वारा ग्राम अटलावदा के हितग्राही रामेश्‍वर को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, ग्राम निपानिया की हितग्राही जस्‍सु बाई को मुख्‍यमंत्री सामाजिक सुरक्षा कल्‍याणी योजना,ग्राम बेरछा की हितग्राही श्रीमती रामकन्‍या बाई को इंदिरा गांधी राष्‍ट्रीय वृद्ध पेंशन योजना, ग्राम बेरछा के हितग्राही बलराम को अनुग्रह सहायता सामान्‍य मृत्‍यु और ग्राम रजला की हितग्राही कंचन बाई को अनुग्रह सहायता सामान्‍य मृत्‍यु के प्रमाण पत्र एवं ग्राम कलसी के पार्वती स्‍वसहायता समूह, रिद्धी स्‍व सहायता समूह और गणेश स्‍व सहायता समूह को 05-05 लाख रुपए के चेक वितरित किए गए।

  इसके अलावा ग्रामीणजनों द्वारा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाए जाने , नवीन आंगनवाड़ी भवन निर्माण ,आधार सेण्टर ,खसरा में नाम सुधार ,पुलिस चौकी की स्‍थापना,तार फेंसिंग ,विश्वकर्मा योजना ,पोल शिफ्टिंग ,फौती नामांतरण ,बंटवारा ,मिनी बैंक ,सीसी रोड ,सीमांकन ,स्थाई नियुक्ति ,हाई स्कूल की मांग के संबंध में आवेदन दिए गए।

जिसका समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश कलेक्‍टर श्री सिंह द्वारा दिए गए।शिविर में कलेक्‍टर श्री सिंह द्वारा स्वच्छता साथी-सफाई मित्रों के माध्यम से वॉश ऑन व्हील्स स्‍वच्‍छता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कलेक्‍टर श्री सिंह ने स्‍वच्‍छता साथियों का पुष्‍प माला पहनाकर सम्‍मान किया गया। इसके अलावा स्वच्‍छता मित्रों को हेलमेट , आई गॉगल्स ,मास्क ,हैंड ग्लव्स ,जैकेट ,टी शर्ट ,बूट ,इलेक्ट्रॉनिक वाशिंग प्रेशर मशीन ,ब्रश ,हार्पिक ,एसिड ,फिनाइल ,ब्लीचिंग पाउडर आदि का वितरण भी कलेक्टर श्री सिंह और सीईओ जिला पंचायत के द्वारा किया गया। उल्‍लेखनीय है कि जनपद पंचायत खाचरौद में 7 स्वच्छता साथी चिन्हित कर क्लस्टर से मैप किए गए हैं। स्‍वच्‍छता साथियों को 70 ग्राम पंचायतों के 121 ग्रामों से मेप किया गया है। स्वच्छता साथियों द्वारा सभी शासकीय भवन के शौचालयों की सफाई ,व्यक्तिगत घरों में लोगों के द्वारा मांग पर सफाई की जाएगी। सभी साथियों के मोबाईल नंबर उनके क्लस्टर में प्रचारित किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *