Breaking
23 Dec 2025, Tue

विश्‍व दिव्‍यांग दिवस पर दिव्‍यांग अपराजित योद्धा सम्‍मान संवाद प्रसंग आयोजित

उज्जैन गत दिनों विश्‍व दिव्‍यांग दिवस के अवसर पर विक्रम विश्‍वविद्यालय में दिव्‍यांग अपराजित योद्धा सम्‍मान संवाद प्रसंग आयोजित किया गया। इस अवसर पर विक्रम विश्‍व विद्यालय के कुल गुरू प्रो. अर्पण भारद्वाज ने अपने शुभकामना संदेश में संस्थान के इस सामयिक नवाचार परिसंवाद आयोजन को अपराजित योद्धाओं के योगदान को  रेखांकित करते हुए पंडित जवाहरलाल नेहरु व्यवसाय प्रबंध संस्थान के  नवाचार की सराहना की। उन्होंने सामुदायिक स्तर पर संयुक्त राष्ट्र संघ सस्टेनेबल डेवलेपमेंट गोल्स से जोड़ते हुए संबंधित पहलुओं पर भी प्रकाश उल्लेखित किया।वर्ष 2025 की थीम “सामाजिक प्रगति को आगे बढ़ाने के लिए दिव्यांग-सम्मिलित समाजों का निर्माण”  इस मूलभूत संदेश को रेखांकित करती है कि दिव्यांगजन की समावेशिता के बिना कोई भी समाज वास्तविक विकास हासिल नहीं कर सकता। पंडित जवाहरलाल नेहरु व्यवसाय प्रबंध संस्थान विक्रम विवि उज्जैन के आयोजन में विश्व विकलांग दिवस पर सम्राट विक्रमादित्य विवि उज्जैन के कुलगुरु प्रो. अर्पण भारद्वाज के मार्गदर्शन प्रेरणा से उपाधि शाखा में कार्यरत समर्पित सहयोगी अपराजित योद्धा श्री सुधीर चतुर्वेदी का शाल एवं श्रीफल, अंगवस्त्रम भेंट कर उनकी अथक अपराजित सेवाओं के लिए अभिनंदन किया गया।इस  सामुदायिक  आईडीपीडी अंतर्राष्ट्रीय दिवस की अध्यक्षता प्रो. दीपक गुप्ता अध्यक्ष प्रबंध अध्ययन मंडल उज्जैन ने की। उन्होंने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि अपराजित योद्धाओं कर्मचारियों को सबसे अनोखे तरीके से जीवन कौशल चुनौतियों का सामना करने का अवसर मिलता हैं। प्रो. धर्मेंद्र मेहता निदेशक पंडित जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान ने बताया कि दृढ़ इच्छा शक्ति ही बाधाओं को दूर करने में सक्षम होती है।इस अवसर पर निदेशक प्रो.डीडी बेदिया आईक्यूएसी सेल द्वारा भी शुभकामना संदेश दिया गया। निदेशक प्रोफेसर मेहता ने 2025 में इस अपराजित योद्धा सशक्तिकरण आयोजन की पृष्ठभूमि और अवधारणा पत्र प्रस्तुत किया। जिलाधिकारी कार्यालय से श्री मनीष योगी, सहायक ई गवर्नेस प्रबंधक एवं वरिष्ठ लेखाधिकारी श्री रामकुमार शर्मा, हेमंत राठौर, विक्रम ललावत जेएनआईबीएम शोधार्थी श्री अजय जायसवाल, अंकित सिंह बिसेन, वसीम खान  ने भी अपने विचार साझा किए।  इस प्रासंगिक सामाजिक सरोकारों से जुड़े आयोजन में अपनी सक्रिय सहभागिता की। जेएनआईबीएम  स्टाफ गोविन्द तोमर, दिनेश सिंघाड़ एवं सत्यनारायण मालवीय उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *