Breaking
23 Dec 2025, Tue

कार्य समय पर करें, निरीक्षण करें और हमें अवगत कराएं जिला पंचायत शिक्षा समिति अध्यक्ष श्रीमती कुंवर

उज्जैन : , दिसम्बर 20, 2025 उज्जैन, 19 दिसंबर। जिला पंचायत शिक्षा समिति अध्यक्ष श्रीमती शिवानी कुंवर द्वारा गत दिवस जिला पंचायत सभा कक्ष में शिक्षा विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग की समीक्षा की गई। इस अवसर पर शिक्षा समिति सदस्य ओम प्रकाश राजोरिया, प्रताप सिंह आर्य एवं राम प्रसाद पंड्या विशेष रूप से उपस्थित थे। समीक्षा की शुरुआत पालन प्रतिवेदन वाचन के साथ एडीपीसी गिरीश तिवारी ने की। पालन प्रतिवेदन के प्रत्येक बिंदु पर विस्तृत चर्चा हुई। उपस्थित सदस्यों द्वारा कहा गया कि सभी विकासखंड एवं जिले पर होने वाले कार्यक्रम में शिक्षा समिति को अनिवार्य रूप से आमंत्रित करें। इस संबंध में प्रताप सिंह आर्य ने Beo महिदपुर एवं उत्कृष्ट विद्यालय महिदपुर के प्राचार्य पर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।अध्यक्ष श्रीमती शिवानी कुंवर द्वारा कहा गया कि कार्यवाही विवरण तत्काल जारी हो और पालन और प्रतिवेदन एक सप्ताह में मिल जाए। आगामी दिनों में प्रत्येक 15 दिवस या एक माह में यह बैठक आयोजित की जाए। समीक्षा के दूसरे चरण में स्कूल शिक्षा विभाग की योजनाओं को लेकर एडीपीसी श्री तिवारी ने जानकारी दी। अध्यक्ष ने निर्माण कार्य, सांदीपनि स्कूल, ict स्कूल एवं सभी स्कूलों को जारी राशि एवं खर्च की जानकारी देने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र खत्री को कहा। सांदीपनि स्कूल बडनगर एवं महाराजवाड़ा क्रमांक ३ दाउद खेड़ी का वीडियो भी दिखाया गया।इसके बाद डीपीसी अशोक त्रिपाठी ने सर्व शिक्षा अभियान की योजनाओं की जानकारी दी। अध्यक्ष ने इस पर डीपीसी से अधूरे निर्माण कार्य पूर्ण करने को कहा एवं रिपोर्ट समिति को देने हेतु निर्देशित किया। आदिम जाति कल्याण विभाग से अधिकारी द्वारा सहायक को भेजे जाने पर शिक्षा समिति अध्यक्ष ने कारण बताओ नोटिस जारी करने को कहा। अंत में समिति अध्यक्ष द्वारा अपने बिंदु रखते हुए वित्तीय अनियमितता, आईसीटी, वित्त आदि के संबंध में एक सप्ताह में जानकारी देने को कहा। इसी आधार पर निरीक्षण किए जाएंगे। बैठक ने सभी 6 बीईओ, 7 बीआरसी एवं जिला शिक्षा तथा जिला शिक्षा केंद्र के अधिकारी मौजूद रहे। अंत में आभार डीईओ महेंद्र खत्री ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *