उज्जैन : शुक्रवार, दिसम्बर 20, 2025
उज्जैन,19 दिसंबर। कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह एवं वन मंडल अधिकारी श्री अनुराग तिवारी द्वारा गत दिवस महाकाल सांस्कृतिक वन का निरीक्षण किया गया एवं पार्क का प्रस्तावित लोकार्पण एवं उद्घाटन आगामी दिनों में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से करवाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्री सिंह द्वारा पौधा रोपण कार्य की प्रशंसा की गई। कलेक्टर एवं डीएफओ द्वारा सिंदूर के पौधे का रोपण भी किया गया।इस अवसर पर वन विभाग द्वारा नवाचार करते हुए अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ से नहीं बल्कि पौधों से किया गया। इस अवसर पर एसडीओ श्री विक्रम सोलंकी, रेंजर श्री जीवन सिंह पोलाया, डिप्टी रेंजर श्रीमती रजनी चौहान, डिप्टी रेंजर श्री अनिल सेन, वनरक्षक श्री ओमप्रकाश डाबी उपस्थित रहे।

