Breaking
23 Dec 2025, Tue

अंतराष्‍ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर जागरुकता कार्यक्रमों का अयोजन किया गया

उज्जैन : गुरूवार, दिसम्बर 11, 2025 उज्जैन,11 दिसम्बर।  म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशन एवं  प्रधान जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष  श्री पी.सी. गुप्ता साहब के मार्गदर्शन में गत दिवस  “अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस” के अवसर पर अवंतिका यूनिवर्सिटी संस्कार विद्यापीठ इंदौर रोड , भवानी माता मंदिर ग्राम नजरपुर तहसील घट्टिया, केन्द्रीय जेल भैरूगढ़ उज्जैन एवं सब जेल खाचरौद, महिदपुर, तराना, दिव्यांग स्कूल में विभिन्न कानूनी जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।दिव्यांग स्कूल में आयोजित शिविर में न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री मनोज कुमार भाटी द्वारा विद्यालय में उपस्थित छात्र/छात्राओं तथा शिक्षकगण को मानवाधिकारों के बारे में बताया गया। उनके द्वारा बताया गया कि अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस प्रत्येक वर्ष 10 दिसम्बर को मनाया जाता है। इसकी शुरुआत संयुक्त राष्ट्र द्वारा मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा को अपनाने की याद दिलाता है। मानवाधिकार दिवस मनाने का मुख्य उ‌द्देश्य सभी के लिए न्याय, स्वतंत्रता और गरिमा को सुनिश्चित करना तथा हाशिए पर खडे लोगों के लिए अधिकारों के लिए आवाज उठाना है। जेल में उपस्थित बंदियों को उनके अधिकारों के बारे में अवगत कराया गया। नालसा द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। उनके द्वारा बताया गया कि छात्र/छात्राओं तथा बंदियो को किस प्रकार विधिक सहायता प्राप्त कर सकते है।इसी अनुक्रम में भारतीय संविधान में वर्णित मौलिक अधिकारों तथा कर्तव्यों के बारे में बताया गया कि भारत के संविधान के भाग-3 नागरिकों के लिए मौलिक अधिकार, समानता का अधिकार, स्वतंत्रता का अधिकार, शोषण के विरूद्ध अधिकार, धार्मिक स्वतंत्रता, इत्यादि अधिकार वर्णित है। साथ ही नालसा की विभिन्न योजना के लिए दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय के छात्र छात्राओं को इस बारे में भी जागरूक किया गया कि वे किस प्रकार राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। उन्होंने बच्चों को चाईल्ड हेल्पलाईन नंबर 1098 तथा विधिक सहायता हेल्पलाईन नंबर 15100 के बारे में भी बताया गया। इसके अतिरिक्त न्यायोत्सव सप्ताह अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता में शीर्ष तीन स्थानों रहे छात्र एवं छात्राओं को पुरस्कार स्वरूप शील्ड तथा सहभागी रहे छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए एवं विद्यालय के छात्र छात्राओं को बिस्किट सामग्री भी वितरित की। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों तथा समाज के असहाय वर्गो को मानवाधिकार तथा विधिक सेवा योजनाओं के बारे में जागरूक करना है। उज्जैन के सभी स्थानों पर आयोजित हुए उक्त सभी कार्यक्रमों में महाविद्यालय के प्राचार्य, छात्र-छात्राएं शिक्षकगण, पैरालीगल वालेंटियर्स श्री रितेश क्षोत्रिय, श्रीमती आंजना शुक्ला, श्रीमती दीपा शर्मा, हिताश्री उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *