Breaking
15 Jan 2026, Thu

नववर्ष पर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु श्री महाकालेश्वर मंदिर की प्रवेश एवं निर्गम की दर्शन व्यवस्था का निरीक्षण

उज्जैन। नववर्ष के अवसर पर श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं की सुगम एवं सुरक्षित व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रशासक एवं अपर कलेक्टर श्री प्रथम कौशिक ने मंदिर परिसर का निरीक्षण एवं भ्रमण किया।
निरीक्षण के दौरान श्री कौशिक ने मंदिर में दर्शन हेतु प्रवेश व्यवस्था, के अंतर्गत आने वाले समस्त मार्गों एवं द्वारों का अवलोकन किया। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा, भीड़ प्रबंधन, यातायात व्यवस्था, सुरक्षा एवं स्वच्छता सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
निरीक्षण के समय आगामी नववर्ष पर संभावित भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाने, मार्गों पर संकेतक लगाने, सुचारु आवागमन तथा आपात स्थितियों से निपटने की तैयारियों को सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *