Breaking
23 Dec 2025, Tue

स्‍वसहायता समूह से जुडकर जीवन बाई के जीवन में आया सकारात्‍मक परिवर्तन

उज्जैन : बुधवार, दिसम्बर 17, 2025 उज्‍जैन, 17दिसम्‍बर। उज्‍जैन जिले के खाचरौद विकासखंड के ग्राम रुपेटा में रहने वाली जीवन बाई पति बगदीराम के परिवार में 08 सदस्‍य है। घर में पहले कमाने वाले सदस्‍य सिर्फ उनके पति थे। जिसके कारण परिवार को आर्थिक परेशानियों से जुझना पड रहा था। जीवन बाई कुछ वर्ष पूर्व ग्राम नोडल के माध्‍यम से अन्‍नपूर्णा आजीविकास स्‍वसहायता समूह से जुडी। जिसके पश्‍चात उनके जीवन में सकारात्‍मक परिवर्तन आया।      

समूह से जुडने के बाद उन्‍हें बैंक लिंकेज के माध्‍यम से ऋण मिला तथा उन्‍होंने बकरी पालन करने का निर्णय लिया। इसके पश्‍चात उन्‍होंने कुछ ऋण और लेकर दो अत्‍याधुनिक सिलाई मशीन खरीदी जिससे उन्‍हें अच्‍छी आय होने लगी। जीवन बाई की पुत्री भी सिलाई कार्य में उनका हाथ बांटती है। वर्तमान में जीवन बाई की मासिक आय लगभग 10 हजार रूपए प्रति माह हो गई है। जीवन बाई गांव की अन्‍य महिलाओं के लिए भी प्रेरणा बन गई है।फोटो संलग्‍न क्रमांक 09 से 10

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *