Breaking
23 Dec 2025, Tue

स्मार्ट टीवी को रात में प्लग आउट कर के ही सोए, जाने इसके फायदे

यह खबर आपके लिए है; यदि आप भी सोते समय रिमोट से टीवी बंद करके छोड़ देते है, तो आपको जानकर हैरानी होगी कि स्मार्ट टीवी के साथ यह आदत काफी नुकसान पहुंचा रही है। दरअसल, इससे बिजली बिल, डिवाइस की लाइफ और सेफ्टी तीनों पर बड़ा असर पड़ता है। चलिए आज आपको डिटेल में समझाते हैं कि भला क्यों रोज रात को सोने से पहले आपको अपने स्मार्ट टीवी के प्लग को सॉकेट से निकाल कर ही सोना चाहिए। अगर आप भी टीवी का प्लग रातभर सॉकेट में लगे रहने देते हैं, तो जान लें कि इससे आप न सिर्फ फिजूल बिजली खर्च करते है, बल्कि अपने महंगे स्मार्ट टीवी की लाइफ भी घटा बैठते हैं। ऐसे में जानें कि रात में टीवी का प्लग सॉकेट से निकाल कर सोने के क्या फायदे है। रात को स्मार्ट टीवी का प्लग निकाल देने से आप फिजूल खर्च हो रही बिजली को बचा सकते है। दरअसल, जब आप रिमोट से टीवी को बंद करते हैं, तो वह बंद न होकर सिर्फ स्टैंडबाय मोड में जाता है। ऐसे में टीवी पूरी रात इस्तेमाल न होते हुए भी बिजली चूसता रहता है। अंदाजन छोटे टीवी इस तरह से साल भर में आपके बिजली बिल में 100-150 रुपये तक जोड़ सकते हैं। वहीं अगर टीवी बड़ा हो, तो यह खर्च 300 रुपये तक भी पहुंच सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *