Breaking
15 Jan 2026, Thu

शासकीय मॉडल उ.मा.वि. में प्रवेश का सुनहरा अवसर

उज्जैन : मंगलवार, जनवरी 13, 2026,

उज्‍जैन,13 जनवरी। शैक्षणिक सत्र 2026–27 के लिए शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, उज्जैन में प्रवेश हेतु विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर उपलब्ध है। विद्यालय में प्रवेश राज्य स्तर पर आयोजित मॉडल प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।विद्यालय में हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों माध्यमों में शिक्षण कार्य संचालित किया जाता है तथा यह संस्था नई शिक्षा नीति (NEP) के समस्त प्रावधानों का पूर्णतः पालन करते हुए संचालित हो रही है। इसके साथ ही विद्यालय में व्यावसायिक शिक्षा पाठ्यक्रम भी उपलब्ध हैं, जिससे विद्यार्थियों को रोजगारोन्मुखी शिक्षा प्राप्त हो सके। विद्यालय में सभी विषयों का अध्यापन योग्य एवं अनुभवी शिक्षकों द्वारा किया जा रहा है, जिससे विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा सके।इच्छुक विद्यार्थी शासकीय मॉडल उमावि उज्जैन में अध्ययन हेतु एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *