उज्जैन : मंगलवार, जनवरी 13, 2026,

उज्जैन,13 जनवरी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गत शनिवार को जल सुरक्षा, जल संरक्षण और जल सुनवाई के महती उद्देश्य के लिये “स्वच्छ जल ” अभियान की प्रदेश स्तरीय शुरुआत की थी। अभियान का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाना है। स्वच्छ जल अभियान दो चरणों में 31 मई तक निरंतर चलेगा। अभियान में जहां कहीं पाइपलाइन में लीकेज हैं उन्हें सुधारते हुए आम जनता को स्वास्थ्य की दृष्टि से सुरक्षित और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा। स्वच्छ जल अभियान अंतर्गत “जल सुनवाई” आयोजित की जा रही है जिससे आम जनता को सुनवाई का हक और साफ़ पेयजल सुनिश्चित हो रहा है। अभियान अंतर्गत हर मंगलवार को “जल सुनवाई” होगी साथ ही 181 पर पेयजल संबंधी शिकायतों को दर्ज करने की विशेष व्यवस्था होगी। पेयजल की समस्या से संबंधित आवेदन पत्र का निराकरण समय-सीमा में कर निराकरण से आवेदक को अवगत करवाया जाएगा ।अभियान अंतर्गत ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में स्वच्छ जलप्रदाय सुनिश्चित किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव की सरकार सभी लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह के निर्देशन में उज्जैन जिले में “स्वच्छ जल” अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। अभियान अंतर्गत मंगलवार को नगर निगम द्वारा महापौर श्री मुकेश टटवाल ,नगर निगम अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह, पीएचई अधिकारियों की उपस्थिति में ‘जल सुनवाई’ 9 स्थानों पर आयोजित की गई। जल सुनवाई प्रातः 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक दशहरा मैदान पानी की टंकी,पीएचई कार्यालय,बुधवारिया पानी की टंकी,देवास गेट,चकोर पार्क , नागझिरी,नगर निगम मुख्यालय ,कलेक्टर कार्यालय रोड,ऋषिनगर पानी की टंकी पर आयोजित की गई। इसी प्रकार जिले के अनुभाग के सभी नगरीय निकाय और जनपद पंचायतों में भी जल सुनवाई का आयोजन किया गया। दशहरा मैदान जल सुनवाई पर आवेदक द्वारा शिकायत दर्ज की गई कि उनके यहां प्रेशर से पानी नहीं आ रहा है। इस पर अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह ने तत्काल टीम भेजकर कार्य शुरू कर समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए।