Breaking
15 Jan 2026, Thu

संकल्प से समाधान अभियान के अंतर्गत गांवों में घर-घर पहुंचकर सर्वे का कार्य जारी

हितग्राहियों को मिल रही शासकीय योजनाओं की जानकारी

उज्जैन 13 जनवरी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुरूप सुशासन एवं स्‍वराज के लिए प्रतिबद्ध विकसित मध्‍यप्रदेश के लक्ष्‍य के अंतर्गत शासन के समस्‍त विभागों द्वारा संचालित योजनाओं और सेवाओं का पूरा लाभ ग्राम पंचायतों, नगरीय निकायों, तहसील एवं जिला स्‍तर पर उसके पात्रता प्राप्‍त हितग्राहियों तक समय सीमा में पहुंच सके इसलिए प्रदेश भर में ‘संकल्प से समाधान’ अभियान प्रारंभ हो गया है। यह अभियान आगामी 31 मार्च तक चलाया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य है कि हर पात्र व्यक्ति को केंद्र व राज्य सरकार की प्रमुख कल्याणकारी योजनाओं (जैसे किसान कल्याण, लाड़ली बहना, वृद्धापेंशन, आवास आदि) का समय पर लाभ मिल सके।   

   कलेक्‍टर श्री रौशन कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जिले में संकल्‍प से समाधान अभियान का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। अभियान के पहले चरण (12 जनवरी से 15 फरवरी) में पंचायत स्तर के अमले द्वारा घर-घर जाकर सर्वे का कार्य किया जा रहा है। साथ ही हितग्राहियों से आवेदन एकत्रित कर उन्हें शासकीय योजनाओं के बारे में जानकारी भी प्रदान की जा रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को जिले की महिदपुर जनपद की ग्राम पंचायत कुंडीखेडा, कंथारिया, बरुखेडी में निर्धारित प्रारुप में घर-घर जाकर सर्वे का कार्य किया गया। साथ ही पात्र हितग्राहियों से विभिन्‍न योजनाओं के आवेदन भी भरवाए गए। बड़नगर की ग्राम पंचायत लोहाना, बड़गारा में अनुग्रह सहायता के आवेदन प्राप्‍त किए गए। खाचरौद की ग्राम पंचायत बंजारी, झांझाखेडी, खेडावदा और घट्टिया की ग्राम पंचायत पि‍पलियाहामा में पंचायत स्तरीय अमले और नोडल अधिकारियों द्वारा साथ मिलकर घर-घर सर्वे किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *