Breaking
15 Jan 2026, Thu

अब हर उम्र, हर रोग के लिए डॉक्‍टर का अपाइंटमेंट पाना हुआ बेहद आसान

आयुष्‍मान हेल्‍पलाईन 18002332085 पर घर बैठे करें कॉल

उज्जैन : मंगलवार, जनवरी 13, 2026, 18:08 IST

उज्‍जैन,13 जनवरी। मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. अशोक कुमार पटेल ने जानकारी दी कि आयुष्मान भारत निरामय हेल्पलाइन (1800 233 2085) के माध्यम से अपॉइंटमेंट सुविधा उज्जैन जिले में आयुष्मान भारत निरामय हेल्पलाइन के गाध्यम से सभी शासकीय अस्पतालों में और आयुष्मान में पंजीकृत निजी अस्पतालों में 18002332085 पर कॅाल करके चिकित्सक को दिखाने के लिए अपॉइंटमेंट ले सकते हैं अर्थात अपना नंबर घर बैठे लगा सकते हैं जिससे पेशेंट को समय की बचत होगी और अस्पताल में उपचार हेतु मदद मिलेगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला अज्जैन डॉ. अशोक कुमार पटेल ने बताया कि किसी भी उम्र एवं किसी भी वर्ग के रोगियों को नंबर लगाने’ के लिए अपने मोबाइल से सिर्फ उपरोक्त नंबर डायल करना है। तथा नंबर डायल करने के बाद हेल्पलाइन पर एग्जीक्यूटिव बात करके आपसे कुछ जानकारी मांगेंगे और आपसे नजदीकी चिकित्सालय में दिखाने हेतु परामर्श देंगे। अगर पेशेंट चाहे तो वह अपने हिसाब से अस्पताल का चयन करके नंबर लगाने हेतु बोल सकते हैं।

पेशेंट चाहे तो वह शासकीय अस्पताल में नंबर लगवा सकते हैं। और पेशेंट चाहे तो वह निजी अस्पतालों में जो आयुष्मान में पंजीकृत हैं। उनमें भी नंबर लगवा सकते हैं। नंबर लगाने के बाद कुछ समय बाद पेशेंट के मोबाइल पर मैसेज आता है, और उसमें अस्पताल एवं समय की डिटेल अपॉइंटमेंट नंबर आदि मैसेज के माध्यम से प्राप्त होती है। शासकीय अस्पताल या आयुष्मान में पंजीकृत निजी अस्पताल में काउंटर पर अपॉइंटमेंट मैसेज दिखाते हैं। तो पेशेंट को ओपीडी एवं चिकित्सक के यहां परामर्श लेने में प्राथमिकता दी जाती है। अतः जिला उज्जैन के नागरिकों को यह ज्ञात हो कि यह सुविधा उज्जैन, इंदौर, भोपाल, देवास, सीहोर जिले में लागू है। इसलिए इस सुविधा का सभी नागरिक लाभ लें और घर बैठे अपॉइंटमेंट पाऐं। यह नंबर 18002332085 याद रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *