11 जनवरी से जिले में कृषि रथ का संचालन किया जाएगा
उज्जैन : गुरूवार, जनवरी 9, 2026
उज्जैन 08,जनवरी। उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विभाग श्री यू.एस.तोमर ने जानकारी दी कि रविवार 11 जनवरी से मध्यप्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2026 को कृषि वर्ष के रुप में मनाने का निर्णय लिया गया है। इस परिप्रेक्ष्य में जिले में 11 जनवरी रविवार से कृषि रथ का संचालन प्रत्येक ग्राम पंचायत में किया जाएगा। जिनमें विभिन्न शासकीय योजनाओं का प्रचार प्रसार रथ के माध्यम से किया जाएगा। 11 जनवरी को कृषि रथ को प्रत्येक विकासखंड स्तर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। इस दौरान कृषि वैज्ञानिक, कृषि, उद्यानिकी और पशुपालन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।