Breaking
15 Jan 2026, Thu

अब तक एक लाख 51 हजार से अधिक ग्रामीण कृषकों ने लिया मात्र 5 रुपये में नवीन विद्युत कनेक्शन

भोपाल : शुक्रवार, जनवरी 9, 2026, 17:35 IST

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी अपने कार्यक्षेत्र में ग्रामीण एवं कृषि उपभोक्‍ताओं को अब मात्र 5 रुपये में स्‍थायी घरेलू एवं कृषि पंप कनेक्‍शन उपलब्‍ध करा रही है। दिसंबर 2024 से शुरू हुई इस योजना में एक लाख 51 हजार 849 ग्रामीण कृषकों को लाभ मिल चुका है। इनमें से 56 हजार 238 घरेलू तथा 95 हजार 611 कृषि पंप कनेक्‍शन शामिल हैं। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कहा है कि घरेलू तथा कृषि पम्पों के कनेक्शनों की संख्या बढ़ाए जाने के लिये ऐसे कृषक जो विद्युत की उपलब्ध लाइन के समीप स्थित हैं, उनको सुविधानुसार आसानी से स्थाई कृषि पंप कनेक्शन दिया जा रहा है।

नवीन घरेलू एवं कृषि पंप के लिये स्‍थायी विद्युत कनेक्‍शन का आवेदन सरल संयोजन पोर्टल के माध्‍यम से किया जा सकता है। इसके लिए portal.mpcz.in पर मांगी गई आवश्‍यक जानकारी देनी होती है। अधिक जानकारी के लिए कंपनी के टोल फ्री नंबर 1912 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *