Breaking
15 Jan 2026, Thu

सिंहस्थ मेला अधिकारी श्री सिंह के साथ कलेक्टर श्री सिंह ने सिंहस्थ 2028 की व्यवस्थाओं के दृष्टिगत श्री अंगारेश्‍वर, श्री सिद्धवट और गढकालिकामाता मंदिर का निरीक्षण किया

उज्जैन : बुधवार, जनवरी 7, 2026 उज्जैन 7 जनवरी । सिंहस्थ मेला अधिकारी सह संभागायुक्त श्री आशीष सिंह और कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने बुधवार को निरीक्षण कर सिंहस्थ 2028 दृष्टिगत श्री अंगारेश्‍वर, श्री सिद्धवट और गढकालिका माता मंदिरों के पुनरुद्धार और श्रद्धालुओं के लिए सुविधा विस्तारीकरण के कार्य की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।      निरीक्षण के दौरान सिंहस्‍थ मेला अधिकारी श्री सिंह ने श्री सिद्धवट मंदिर पर पानी निकासी की व्‍यवस्‍था को प्रमुख रुप से मं‍दिर पुर्नरुद्धार की कार्ययोजना में शामिल करने के निर्देश दिए। संभागायुक्‍त श्री सिंह और कलेक्‍टर श्री सिंह ने निरीक्षण के दौरान मंदिर में फ्लोर पर फिसलन ना हो के अनुरुप पत्‍थर लगाने के निर्देश दिए। मंदिरों में विभिन्‍न प्रकार की पूजाओं और यज्ञ आदि के लिए पर्याप्‍त व्‍यवस्‍था करने के निर्देश दिए। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पार्किंग और होल्डिंग एरिया के स्‍थान का चिन्‍हांकन किया गया। कलेक्‍टर श्री सिंह ने कहा कि मंदिरों के पुजारी, मंदिर प्रशासन से चर्चा कर कार्ययोजना बनाई जा रही है।        निरीक्षण के दौरान यू‍डीए सीईओ श्री संदीप सोनी, स्‍मार्ट सिटी सीईओ श्री संदीप शिवा, मंदिर प्रशासन के अधिकारी और पुजारी उपस्थित रहे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *