Breaking
15 Jan 2026, Thu

मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी द्वारा जिला चिकित्‍सालय का औचक निरीक्षण किया गया

उज्जैन : बुधवार, जनवरी 7, 2026, उज्जैन 7 जनवरी। जिला चिकित्सालय उज्जैन, चरक भवन में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतर प्रदायगी व चिकित्सालय के सुचारू संचालन हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक कुमार पटेल द्वारा बुधवार को जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिला चिकित्सालय के ओ. पी.डी., फिजियोथेरिपी विभाग, दवाई वितरण केन्द्र का अवलोकन किया गया। समस्त प्रकार की आवश्यक औषधियों की निरन्तर उपलब्धता रख मरीजों को औषधि‍ वितरित करने हेतु निर्देश दिये गये। प्रसूति वार्ड व शिशु वार्ड का भी अवलोकन कर गर्भवती महिलाओं को बेहतर प्रसूति सेवायें व निर्धारित डाईट चार्ट अनुसार गुणवत्तापूर्ण डाई वितरण करने हेतु निर्देश दिये गये।

शिशु वार्ड मे भर्ती शिशुओं व एस.एन.सी.यु. में भर्ती नवजात शिशुओं की बेहतर देखभाल बेहतर स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करने हेतु निर्देश दिये गये।जिला चिकित्सालय में स्थापित सी.टी. स्केन विभाग का भी अवलोकन कर नागरिकों को यथासमय सी. टी. स्केन की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिये गये।

जिला चिकित्सालय में संचालित पोषण पुनर्वास केन्द्र ने बेड आक्यूपेंसी बढ़ाने हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग से समन्वय कर अधिक से अधिक बच्चों को पोषण पुनर्वास में भर्ती करवाकर उनका पूर्ण प्रबंधन एवं निर्धारित प्रोटोकॉल अनुसार बच्चों को उपचार प्रदान करने हेतु निर्देश दिये गये।जिला चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं एवं मधुर व्यवहार करने हेतु निर्देश दिये गये एवं समस्त प्रकार की आवश्यक औषधी एवं उपकरणों की उपलब्धता, पैथालॉजी जांच सेवायें उपलब्ध कराने व बेहतर साफ सफाई रखने, समस्त रिकार्ड अद्यतन रखने समस्त स्टॉफ को मुख्यालय पर ही रहकर कार्य करने हेतु निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान डॉ. अशोक कुमार पटेल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के साथ डॉ. संगीता पलसानिया सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, डॉ.यू.पी.एस. मालवीय शिशुरोग विशेषज्ञ व श्रीमती हिमांगी चौहान अस्पताल प्रबंधक भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *