जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की
उज्जैन : मंगलवार, दिसम्बर 23, 2025 उज्जैन,23दिसंबर। मंगलवार को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी एसआईआर कार्यक्रम के अंतर्गत उज्जैन जिले में मतदाता सूची का प्रारुप प्रकाशन किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रौशन कुमार सिंह ने इस संबंध में प्रशासनिक संकुल भवन के द्वितीय तल स्थित सभाकक्ष में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मंगलवार 23 दिसंबर को मतदाता सूची का प्रारुप प्रकाशन किया गया है। इसके पश्चात आगामी 22 जनवरी तक इस संबंध में दावें आपत्तियां प्राप्त किए जाएंगे। 14 फरवरी तक नोटिस चरण और दावें आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा। यदि इसमें कोई त्रुटि हो तो उसे सुधारने का समय 22 जनवरी तक है। इसके पश्चात मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 21 फरवरी तक किया जाएगा।
बैठक में जानकारी दी गई कि मतदाता सूची के प्रारुप प्रकाशन के अनुसार उज्जैन जिले में कुल 2021 मतदान केंद्र है। तथा 14,58,616 मतदाता है। इएफ मेपिंग में 14,58,616 मतदाताओं का डिजिटाइजेशन किया गया है। 48,035 मतदाताओं की मेपिंग नही हुई है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने बैठक में बताया कि नो मेपिंग का यह अर्थ बिल्कुल नहीं है कि उक्त मतदाताओं का नाम सूची से काटा गया है। इन लोगों को नोटिस दो प्रतियों में जारी किए जाएंगे और इन मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोजन द्वारा निर्धारित किए गए 11 दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज जारी करना होंगे। विभिन्न विधानसभा क्षेत्रवार प्रत्येक बुथ लेवल पर मतदाता प्रारुप सूची का वाचन किया जा चुका है। मतदाता सूची के प्रारुप प्रकाशन का अवलोकन बुथ लेवल पर किया जा सकेंगा। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप सिंह एवं उज्जैन उत्तर के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री एल एन गर्ग, उज्जैन दक्षिण की निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्रीमती कृतिका भीमावत एवं निर्वाचन विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

