Breaking
23 Dec 2025, Tue

सुशासन सप्‍ताह प्रशासन गांव की ओर अभियान 25 दिसंबर तक चलेगा

अभियान के तहत प्राप्‍त आवेदन के संकलन प्रशासन गांव की ओर पोर्टल पर दर्ज किए जाने के निर्देश

उज्जैन : सोमवार, दिसम्बर 22, 2025, 23:16 IST

उज्‍जैन,22दिसंबर । भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) द्वारा सुशासन सप्‍ताह प्रशासन की ओर अभियान 25 दिसंबर 2025 तक जिले की ग्राम पंचायतों में आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत प्राप्‍त आवेदनों का संकलन कर प्रशासन गांव की ओर पोर्टल (यूआरएल:https://darpgapps.nic.in/GGW25) पर दर्ज किए जाने के निर्देश दिए गए। सुशासन सप्‍ताह गॉंव की ओर अभियान के तहत उज्‍जैन, घटि्टया, बड़नगर, तराना, महिदपुर,खाचरौद, नागदा जनपद पंचायत के अधीनस्‍थ सभी ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाएंगे।      यह जानकारी मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री श्रेयांस कूमट द्ववारा दी गई। उन्‍होंने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायतों के शिविरों में प्राप्‍त आवेदनों एवं उनके निराकरण की जानकारी का संग्रहण करने के लिए जिला पंचायत के अतिरिक्‍त मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी श्री बृजेश पटेल को आदेशित किया गया है। इन शिविरों में प्राप्‍त आवेदनों और उनके निराकरण के दायित्‍व के निर्वहन के लिए जिला प्रबंधक लोकसेवा ग्‍यारंटी सुमित शर्मा को सौंपा गया है। यह शिविर आज 23 दिसंबर से जिले की ग्राम पंचायतों में लगाए जा रहे है, जो 25 दिसंबर तक चलेंगे।      जिला पंचायत मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी के अनुसार 23 दिसंबर से लेकर 25 दिसंबर तक सुशासन सप्‍ताह प्रशासन गॉंव की ओर अभियान में जिले के 06 विकासखंडों की तहसीलों, बडनगर, उज्‍जैन, तराना, खाचरौद, नागदा, महिदपुर, घट्टिया आदि जनपद पंचायतों के अंतर्गत अभियान के लिए संबंधित विकासखंड के अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है। यह नोडल अधिकारी अपने दायित्‍वों को पूरा करेंगे।      प्राप्‍त जानकारी के अनुसार उज्‍जैन जनपद पंचायत के क्षेत्रान्‍तर्गत स्थित ग्राम पंचायतों में सुशासन सप्‍ताह प्रशासन गांव की ओर विशेष शिविर एवं कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे। इन शिविरों में जनता की ओर से प्राप्‍त होने वाली शिकायतों का समाधान करते हुए सेवाओं में सुधार किया जा सके।  मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी के अनुसार उज्‍जैन जनपद पंचायत की 44 ग्राम पंचायतों, तराना जनपद पंचायत की 55, खाचरौद जनपद की 65, बडनगर जनपद की 47, महिदपुर जनपद की 70 तथा घट्टिया जनपद पंचायत की 41 ग्राम पंचायतों में सुशासन सप्‍ताह प्रशासन गांव की ओर के शिविर आयोजित किए जा रहे है।  इन शिविरों के लिए नायब तहसीलदारों, नापतौल विभाग के सहायक नियंत्रक, जिला रोजगार अधिकारी, जनपद पंचायत के पीसीओ, महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग के प्रबंधक, जनपद पंचायत के एडीईओ, अंत्‍यावसायी विभाग के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी, योजना एवं सांख्यिकी विभाग के जिला सांख्यिकी अधिकारी आदि को शिविरों के आयोजन के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *