उज्जैन : सोमवार, दिसम्बर 22, 2025
उज्जैन, 22 दिसम्बर। संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एंव दिव्यांगजन सशक्तिकरण ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग भारत सरकार द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए क्रियांवित पोस्ट मैट्रिक एवं टॉप क्लास छात्रवृत्ति योजना के ऑनलाईन आवेदनों(नवीन एवं नवीनीकरण) के लिए शैक्षणिक संस्थाओं(स्कूल/कॉलेज/आईटीआई) स्तर से सत्यापन की अंतिम तिथि आगामी 31 दिसंबर निर्धारित की गई है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य शासकीय कन्या कालिदास महाविद्यालय, प्राचार्य बालक एवं बालिका आईटीआई तथा अधीक्षक दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ उ.मा.वि को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है कि वे समय सीमा में आवेदनों का सत्यापन कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। ताकि पात्र हितग्राहियों को नियमानुसार छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त हो सके।
