Breaking
23 Dec 2025, Tue

जिले में 442 नवीन पात्रता पर्ची जारी

उज्जैन : बुधवार, दिसम्बर 17, 2025 उज्‍जैन,17 दिसंबर। जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती शालु वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत एम राशन पोर्टल पर सत्यापित पात्र हितग्राहियों की आधार ई केवायसी सत्यापन उपरांत शासन से 442 नवीन पात्रता पर्ची जारी की गई है। अनुविभाग बडनगर 23 तराना 121, खाचरौद 109, महिदपुर 80, उज्जैन शहर 65, घट्टिया 16, उज्जैन ग्रामीण 19, नागदा 9 इस प्रकार कुल 442 नवीन पात्र परिवारों को नवीन पात्रता पर्ची जारी की गई है।

संबंधित पात्र हितग्राही स्थानीय नगरीय निकाय/ग्राम पंचायत / खाद्य कार्यालय से सम्पर्क कर अपनी नवीन पात्रता पर्ची प्राप्त कर आगामी माह से राशन प्राप्त कर सकते है। इसी प्रकार जिन परिवारों ने ऑनलाईन पोर्टल पर नवीन पात्रता पर्ची हेतु आवेदन स्वीकृत कराया था, परन्तु आज दिनांक तक ईकेवायसी नहीं कराई है, से अनुरोध है कि अपनी नजदीकी उचित मूल्य दुकान अथवा स्थानीय निकाय से सम्पर्क कर पौस मशीन में सभी सदस्यों की ईकेवायसी कराये, जिससे उन्हें अतिशीघ्र नवीन पात्रता पर्ची जारी किया जाना संभव हो सकें।अतः सभी नवीन पात्र परिवारों को सूचित किया जाता है कि नगरीय निकाय/ग्राम पंचायत / खाद्य कार्यालय / उचित मूल्य दुकान से सम्पर्क कर पात्रता पर्ची प्राप्त करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *