Breaking
23 Dec 2025, Tue

कलेक्टर श्री सिंह ने समयावधि पत्रों की समीक्षा की

वृद्धावस्था पेंशन,दिव्यांग पेंशन और कल्याणी पेंशन के प्रकरणों और विभागों की योजनाओं में पात्र नागरिकों को शीघ्र लाभ दें

उज्जैन : सोमवार, दिसम्बर 15, 2025

उज्जैन,15 दिसम्बर। कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने सोमवार सुबह प्रशासनिक संकुल भवन के कलेक्टर कार्यालय सभागृह में समयावधि पत्रों की समीक्षा कर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने एसआईआर कार्य की समीक्षा की। एसआईआर कार्य में एएसडी डिस्क्रिपेंसीज,लॉजिकल डिस्क्रिपेंसीज और अन्य बचे हुए कार्य जल्दी पूर्ण करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुरूप कलेक्टर श्री सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए के वृद्धावस्था पेंशन,दिव्यांग पेंशन और कल्याणी पेंशन के प्रकरणों और विभागों की योजनाओं में पात्र नागरिकों को शीघ्र लाभ दें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अधिकारी हितग्राहियों के आवेदन का इंतजार ना करें,उसकी जगह स्वयं हितग्राहियों का चिन्हांकन कर लाभ प्रदान करें।       कलेक्टर श्री सिंह ने सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण की विभागवार और ब्लॉकवार समीक्षा कर सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए और लंबित शिकायतों का निराकरण माह की ग्रेडिंग के पहले करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने नॉन अटेंडेड शिकायतों के लिए सीएमओ महिदपुर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में मंडी सचिव और अन्य अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के बाद भी सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण पर ध्यान ना देने पर कलेक्टर श्री सिंह ने मंडी सचिव की वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए।        बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने चिकित्सा विभाग को लंबित 42 शिकायतों का निराकरण आगामी 2 कार्य दिवस में करने के निर्देश दिए। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की प्राप्त शिकायतों में एल 1 स्तर पर नगर निगम अधिकारी द्वारा शिकायत निराकरण पर ध्यान ना देने पर एल 1 अधिकारी का वेतन काटने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने चेतावनी दी कि पर्याप्त समय और समझाइश देने के बाद भी शिकायत निराकरण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर आगमी बैठकों से कार्यवाही की जाएगी।        बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने उर्वरक उपलब्धता की समीक्षा ब्लॉक और समितिवार  कर खाद वितरण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। कुछ समितियों पर डबल लॉक से ज्यादा उर्वरक रखने पर कलेक्टर श्री सिंह ने उपसंचालक कृषि, डीआरसीएस और सहकारी बैंक के सीईओ को नोटिस देकर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने भावांतर योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की। बैठक में जानकारी दी गई कि योजना अंतर्गत आज दिनांक तक 78,477 कृषकों ने 14,35,288 क्विंटल सोयाबीन की उपज मंडियों में विक्रय की है। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों, तहसीलदारों को योजना के प्रभावी क्रियान्वयन और भावांतर प्रक्रिया पर निगरानी रखने के लिए मंडियों का सतत् निरीक्षण करने के निर्देश दिए।        बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने सड़क निर्माण करने वाले सभी विभागों को नगर निगम से समन्वय कर कार्य करने के निर्देश दिए,जिससे सीवरेज कार्य के बाद मार्ग निर्माण हो। बैठक में शत प्रतिशत ई अटेंडेंस लगाने वाले विद्यालयों और शिक्षकों को प्रोत्साहित करने के लिए उनका सम्मान करने के निर्देश भी दिए गए। साथ ही ई अटेंडेंस नहीं लगाने वाले शिक्षकों पर कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए गए।      बैठक में सीएम मॉनिट में प्राप्त आवेदनों का निराकरण प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए गए। समयावधि पत्रों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने उज्जैन विकास प्राधिकरण को समयावधि पत्रों के निराकरण में गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में जानकारी दी गई कि 28 जनवरी तक पशुपालन विभाग द्वारा दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान-2 चलाया जाएगा। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी जनपद सीईओ को अभियान के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। बैठक में सभी एडीएम और जिले के सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *