Breaking
15 Jan 2026, Thu

मध्यप्रदेश में मतदाता सूची पुनरीक्षण की हाई-लेवल समीक्षा, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दिए कड़े निर्देश

शोकनगर, बैतूल और नीमच 100% डिजिटाइजेशन में अव्वल; बाकी जिलों को गति बढ़ाने के निर्देश

भोपाल | 29 नवंबर 2025 (शनिवार)

मध्यप्रदेश में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्य की समीक्षा शनिवार को संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राम प्रताप सिंह जादौन ने वर्चुअल बैठक के माध्यम से की। इस बैठक में प्रदेश के सभी जिलों के उप जिला निर्वाचन अधिकारी जुड़े।
उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती सुरभि तिवारी, श्री राजेश यादव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।


अशोकनगर, बैतूल और नीमच ने किया 100% डिजिटाइजेशन

बैठक के दौरान श्री जादौन ने बताया कि—

  • अशोकनगर
  • बैतूल
  • नीमच

इन तीन जिलों में 100 प्रतिशत डिजिटाइजेशन का कार्य पूरा हो चुका है।
उन्होंने इन जिलों की निर्वाचन टीमों को बधाई देते हुए इसे प्रदेश के लिए प्रेरणादायक उपलब्धि बताया।

इसके साथ ही 44 जिलों में 90% से अधिक SIR कार्य पूरा होने पर सभी अधिकारियों की सराहना की।


मतदाताओं के नाम, पते और संशोधनों के लिए निर्देश

श्री जादौन ने नागरिकों से अपील की कि—

  • जिन मतदाताओं का निवास परिवर्तन हुआ है
  • या जिनके मतदाता परिचय-पत्र में सुधार की आवश्यकता है
    वे तुरंत अपने क्षेत्र के बीएलओ से संपर्क कर एन्युमरेशन फॉर्म के साथ फॉर्म-8 जमा करें।

ऑनलाइन आवेदन की सुविधा

मतदाता स्वयं भी घर बैठे आवेदन कर सकते हैं:

  • Voters.eci.gov.in
  • ceoelection.mp.gov.in

नए मतदाताओं के लिए

18+ युवा फॉर्म-6 भरकर नया नाम जुड़वा सकते हैं।


बीएलओ से संबंधित मामलों में तेजी लाने के निर्देश

समीक्षा बैठक में जादौन ने कहा कि—
यदि पुनरीक्षण कार्य के दौरान किसी बीएलओ की मृत्यु हुई है, तो—

  • उनके लंबित दावे
  • पारिश्रमिक
  • परिजन की अनुकंपा नियुक्ति

जैसी सभी प्रक्रियाएँ शीघ्रता से पूरी की जाएं


ग्वालियर, इंदौर और भोपाल को कार्य गति बढ़ाने के निर्देश

उन्होंने ग्वालियर, इंदौर और भोपाल जिलों के अधिकारियों को पुनरीक्षण कार्य की गति बढ़ाने के लिए विशेष रूप से निर्देशित किया, ताकि निर्धारित समयसीमा के भीतर शत-प्रतिशत मतदाता सूची पुनरीक्षण पूरा किया जा सके।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *