Breaking
1 Dec 2025, Mon

आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई: धरनखेड़ी में अवैध मदिरा का जखीरा पकड़ा, चारपहिया वाहन भी जब्त

उज्जैन, शनिवार, 22 नवंबर 2025
कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह के निर्देश पर अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग ने शनिवार तड़के बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। जिले में लगातार सक्रिय आबकारी अमला 20 नवंबर की रात मिली पुख्ता सूचना के आधार पर ग्राम धरनखेड़ी में दबिश देने पहुंचा, जहां दो अलग-अलग स्थानों पर भारी मात्रा में अवैध मदिरा बरामद की गई।

पहली कार्रवाई : वाहन छोड़ भागा तस्कर

प्रातः 04:30 बजे आबकारी दल धरनखेड़ी की ओर रवाना हुआ। सुबह 05:30 बजे गांव की सीमा पर एक मारूति एस-प्रेसो (एमपी 09 डब्ल्यूएफ 9723) संदिग्ध अवस्था में आती दिखाई दी। टीम को देखते ही चालक कच्चे रास्ते का फायदा उठाकर वाहन छोड़कर फरार हो गया।
वाहन की तलाशी में 15 पेटियों में 147 बल्क लीटर देशी–विदेशी अवैध मदिरा बरामद की गई। वाहन और मदिरा जब्त कर आरोपी राहुल पिता स्व. लालसिंह के खिलाफ मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। मामले की जांच जारी है।

दूसरी कार्रवाई : जर्जर स्कूल भवन से मदिरा बरामद

एक अन्य मुखबिर सूचना पर आबकारी दल ने ग्राम धरनखेड़ी के प्राथमिक स्कूल की जर्जर इमारत की तलाशी ली। यहां से 16 पेटियों में 139.05 बल्क लीटर देशी व विदेशी मदिरा बरामद हुई। मौके पर कोई आरोपी नहीं मिला, लेकिन संपूर्ण मदिरा को जब्त कर प्रकरण दर्ज किया गया है।

286 बल्क लीटर मदिरा और वाहन जब्त

दोनों कार्रवाइयों में कुल 286 बल्क लीटर अवैध मदिरा और एक चारपहिया वाहन जब्त किया गया। जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत 4 लाख 25 हजार रुपये आंकी गई है।

टीम का सराहनीय योगदान

इस संयुक्त कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी सुश्री ममता भवेल,
श्री विजय मेढ़ा, श्री जितेन्द्र सिंह भदौरिया, श्री संजय जैन,
श्रीमती आकांक्षा गर्ग, श्रीमती चांदनी सोनी,
उपनिरीक्षक श्री कैलाश रोईवाल, श्री प्रतीक गुप्ता, श्री मयंक राठौर,
सुश्री आकांक्षा गढ़वाल सहित जिले के मुख्य आरक्षक एवं आबकारी आरक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

जिले में सख्ती जारी

आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिले में होटल–ढाबों की जांच, रोड चेकिंग, तथा मुखबिर तंत्र सक्रिय रखा गया है। अवैध मदिरा के विरुद्ध ऐसी कार्रवाइयाँ आगे भी निरंतर जारी रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *