Breaking
15 Jan 2026, Thu

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सम्मान कार्यक्रम आयोजित

उज्जैन 15 नवंबर। डिस्ट्रिक्ट हब एम्पावरमेंट ऑफ वुमन के अंतर्गत गत दिवस बाल दिवस के अवसर पर श्री राजेश मेहरा संयुक्त संचालक एवं श्री ब्रजेश त्रिपाठी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार शासकीय कालिदास कन्या महाविद्यालय में सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।   कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं (कविता प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, वाद-विवाद) के विजेताओं को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए I      सम्मान कार्यक्रम में विशेष अतिथि अध्यक्ष ज़िला पंचायत श्रीमती कमला कुंवर द्वारा उपस्थित बालक बालिकाओं को बालदिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पढ़ने लिखने से ही जीवन में नाम होता है एवं सकारात्मक बदलाव आ सकता है l       कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अजीता परमार द्वारा विभिन्न विधाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त बालिकाओं को भविष्य की शुभकामनाएं दीं l ज़िला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश त्रिपाठी द्वारा सभी बालक-बालिकाओं से  कहा गया कि टेक्नोलॉजी फ्रेंडली होना अच्छा है, आज सभी बच्चे अपनी पढ़ाई में ए.आई का इस्तेमाल करते हैं पर टेक्नोलॉजी के सकारात्मक पहलु को हमेशा देखें।            आदित्य बिरला ट्रस्ट भोपाल के मनोविज्ञानिक डॉ. निखिल मिश्रा द्वारा बताया गया कि आज के समय में शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य पर भी काम करने की आवश्यकता है। जीवन शैली ऐसी बन गई है की हर क्षेत्र में तनाव है। हर व्यक्ति तनाव से ग्रसित है, ऐसी में आवश्यकता है उसे मैनेज करने की।      महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. वंदना गुप्ता द्वारा बालिका शिक्षा को महत्व देते हुए कहा कि जब एक महिला शिक्षित होती है तो पूरा समाज शिक्षित होता है। शासन द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रहीं हैं। बालक-बालिकाओं के लिए हमें चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा इसका प्रचार प्रसार करना चाहिए। वन स्टॉप सेंटर – DHEW से प्रशासक / जिला मिशन समन्वयक श्रीमती वीणा बोरासी द्वारा वन स्टॉप सेंटर की कार्यप्रणाली के बारे में सभी को अवगत करवाया। कार्यक्रम में शिक्षक गण, छात्र-छात्राएं, अभिभावक एवं प्रतिभागी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *