Breaking
15 Jan 2026, Thu

लोकलोक निर्माण विभाग का राज्य स्तरीय कार्यक्रम सह प्रशिक्षण 10 जनवरी को निर्माण विभाग का राज्य स्तरीय कार्यक्रम सह प्रशिक्षण 10 जनवरी को

भोपाल : शुक्रवार, जनवरी 9, 2026

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में लोक निर्माण विभाग के राज्य स्तरीय कार्यक्रम सह प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम विभागीय नवाचारोंडिजिटल पहल और अभियंताओं के क्षमता निर्माण को समर्पित रहेगा। कार्यक्रम शनिवार 10 जनवरी को भोपाल के रवीन्द्र भवन में होगा।

लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में प्रदेशभर से 1500 से अधिक अभियंता सहभागिता करेंगे। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग द्वारा तैयार किए गए कैपेसिटी बिल्डिंग फ्रेमवर्क दस्तावेज का विमोचन किया जाएगाजो अभियंताओं के निरंतर प्रशिक्षणकौशल उन्नयन और आधुनिक परियोजना प्रबंधन के लिए मार्गदर्शक सिद्ध होगा।

मंत्री श्री सिंह ने बताता कि कार्यक्रम में लोकपथ मोबाइल ऐप के उन्नत संस्करण — लोकपथ 2.0 का लोकार्पण भी किया जाएगा। यह ऐप सड़क रखरखाव की निगरानीनागरिक शिकायतों के त्वरित निवारणरूट प्लानिंगब्लैक स्पॉट अलर्टआपातकालीन SOS सुविधा तथा सड़क किनारे उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी जैसी सेवाओं के माध्यम से नागरिकों को एक समग्रउपयोगकर्ता-अनुकूल और आधुनिक डिजिटल प्लेटफॉर्म प्रदान करेगा।

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि इसके साथ हीविभाग द्वारा विगत 2 वर्षों में किए गए नवाचारों और सुधारात्मक प्रयासों पर आधारित पुस्तिका का विमोचन भी किया जाएगा। इसमें डिजिटल समाधानगुणवत्ता नियंत्रणपर्यावरण संरक्षणनई निर्माण तकनीकों और आधुनिक प्रबंधन प्रणालियों की झलक प्रस्तुत की गई है।

मंत्री श्री सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं को हाइब्रिड एन्युटी मॉडल (HAM) पर विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगाजिससे वे बड़े सड़क एवं बायपास प्रोजेक्ट्स के तकनीकीवित्तीय और गुणवत्ता संबंधी पहलुओं की प्रभावी निगरानी कर सकें।

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम एवं प्रशिक्षण लोक निर्माण से लोक कल्याण” की अवधारणा को सशक्त करते हुए मध्यप्रदेश में सुरक्षितगुणवत्तापूर्ण और भविष्य-उन्मुख सड़क अवसंरचना की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *