उज्जैन : मंगलवार, जनवरी 6, 2026, उज्जैन 6 जनवरी। कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने मंगलवार को शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप निर्माणरत आईटी पार्क का निरीक्षण किया। इस दौरान एमपीआइडीसी के क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री राजेश राठौर एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान श्री राठौर द्वारा बताया गया कि आईटी पार्क के प्रथम फेज का कार्य तेजी से किया जा रहा है। दूसरे फेज के लिए टेंडर की प्रक्रिया हो चुकी है। प्रथम फेज में बनने वाला भवन जी प्लस-06 होगा। कलेक्टर श्री सिंह द्वारा आईटी पार्क के प्रथम फेज में पार्किंग स्थल और प्रथम तल का अवलोकन किया गया। बताया गया कि प्रथम फेज दिसंबर 2026 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है। प्रथम फेज लगभग 46 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होगा। आईटी पार्क में कुल 04 फेज रहेंगे। कलेक्टर श्री सिंह ने इसका व्यापक प्रचार प्रसार किए जाने के निर्देश दिए।
