Breaking
23 Dec 2025, Tue

अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट 25 दिसंबर को ग्वालियर में

केंद्रीय गृह मंत्री श्री शाह होंगे शामिल
निवेश से रोजगार का अटल संकल्प, विकास की नई दिशा

भोपाल : सोमवार, दिसम्बर 22, 2025,

केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह की सहभागिता और मुख्यमंत्री की उपस्थिति में 25 दिसंबर 2025 को ग्वालियर के मेला ग्राउंड में अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट’ का राज्य स्तरीय आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन पूर्व प्रधानमंत्रीभारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर उनके विकासवादी विचारोंसुशासन की अवधारणा और राष्ट्रनिर्माण के संकल्प को समर्पित रहेगा।

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री वाजपेयी की दूरदर्शी विकास दृष्टि से प्रेरित यह समिट निवेश से रोजगार – अटल संकल्पउज्ज्वल मध्यप्रदेश’ की थीम पर आधारित है। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रदेश में बीते दो वर्षों के दौरान हुए औद्योगिक विस्तारनिवेश उपलब्धियों और रोजगार सृजन के ठोस एवं धरातलीय परिणामों से नागरिकों को अवगत कराना तथा भविष्य की औद्योगिक प्राथमिकताओं और विकास के स्पष्ट रोडमैप को साझा करना है। इस राज्य स्तरीय आयोजन में लगभग एक लाख लाभार्थियों की सहभागिता अपेक्षित है।

समिट के दौरान ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट एवं विभिन्न राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय निवेश आयोजनों के माध्यम से प्राप्त दो लाख करोड़ रु. से अधिक के निवेश प्रस्तावों से जुड़ी परियोजनाओं का भूमि-पूजनदस हजार करोड़ रु. से अधिक की पूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पणऔद्योगिक इकाइयों को भूमि आवंटन तथा आशय-पत्रों का वितरण किया जाएगा। साथ ही निवेश प्रस्तावों से जुड़े लाभार्थियों का सम्मान तथा रोजगार-केंद्रित पहलों का प्रस्तुतीकरण भी किया जाएगा।

कार्यक्रम में औद्योगिक इकाइयों के माध्यम से रोजगार प्राप्त युवाओंसफल लाभार्थियों और महिला उद्यमियों द्वारा संचालित इकाइयों को विशेष रूप से प्रस्तुत किया जाएगाजिससे महिला सशक्तिकरण और समावेशी विकास का स्पष्ट संदेश सामने आए।

औद्योगिक सुधार और नवाचार के अंतर्गत विशेष औद्योगिक क्षेत्र का शुभारंभएक क्लिक प्रोत्साहन वितरण प्रणाली की शुरुआतनए औद्योगिक क्लस्टरों तथा प्लग-एंड-प्ले इकाइयों का उद्घाटन किया जाएगा। विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित महत्वपूर्ण औद्योगिक परियोजनाओं का लोकार्पण भी कार्यक्रम का हिस्सा रहेगा।

प्रदेश सरकार की पिछले दो वर्षों की उपलब्धियों पर आधारित एक विस्तृत प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगाजिसमें औद्योगिक सुधारोंनीतिगत नवाचारोंनिवेश प्रोत्साहनअधोसंरचना विकास और रोजगार सृजन से जुड़े प्रयासों को प्रभावी एवं दृश्यात्मक रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। जिला स्तर पर औद्योगिक विकास और रोजगार सृजन की उपलब्धियों को भी इस मंच पर प्रदर्शित किया जाएगा।

स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर एक विशेष स्मृति प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगाजिसमें उनके दूरदर्शी नेतृत्वआधारभूत संरचना विकासऔद्योगिक दृष्टि और सुशासन से जुड़े ऐतिहासिक योगदान को प्रदर्शित किया जाएगा। यह प्रदर्शनी अटल जी के विचारों से प्रेरित वर्तमान मध्यप्रदेश की औद्योगिक यात्रा को रेखांकित करेगी।

समिट में प्रदेश की औद्योगिक क्षमतानिवेश-अनुकूल नीतियाँसिंगल विंडो प्रणालीभूमि एवं अधोसंरचना उपलब्धता तथा MSME, स्टार्ट-अपमहिला उद्यमितायुवा कौशल विकास और क्षेत्रीय औद्योगिक संभावनाओं से जुड़े अवसरों को दर्शाने वाली थीमेटिक प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी।

इस आयोजन में उद्योग जगत के प्रमुख निवेशकऔद्योगिक संघों के प्रतिनिधिमहिला एवं युवा उद्यमीलाभार्थी समूह तथा विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी सहभागिता करेंगे। अटल जयंती के अवसर पर आयोजित यह राज्य स्तरीय आयोजन आत्मनिर्भरसमृद्ध और रोजगार-समृद्ध मध्यप्रदेश की दिशा में प्रदेश के विकास संकल्प को नई ऊर्जा प्रदान करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *