उज्जैन : बुधवार, दिसम्बर 3, 2025 उज्जैन 03 दिसम्बर। कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को सम्राट विक्रमादित्य संकुल भवन के सभाकक्ष में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने जनपद पंचायतों में संचालित विकास कार्यों, सांसद, विधायक निधि और जन भागीदारी योजना के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की प्रगति, जल जीवन मिशन के अंतगर्त योजनाओं की प्रगति, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों की प्रगति, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत पूर्णता प्रमाणपत्र वितरण, डॉ. अंबेडकर कामधेनु योजना, गौशालाओं की स्थिति, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग विभाग, संत रविदास हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास, रेशम विभाग, जल संचय, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वसहायता समूह के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए किए जाने वाले कार्य, रोजगार एवं कौशल उन्नयन, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, सीएम हेल्प लाइन, नवीन आंगनवाडी केंद्र निर्माण, वित्तीय वर्ष में स्वीकृत कार्यों की प्रगति एवं अन्य योजनाओं के ग्रामीण क्षेत्रों में क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा की। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में निर्देश दिए कि सांसद और विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत स्वीकृत निर्माण और विकास कार्यों को तेज गति से पूर्ण किया जाए। वित्तीय वर्ष के समाप्त होने के पूर्व समस्त कार्यों को पूर्ण किया जाए। जो कार्य पूर्ण हो चुके है उनके प्रमाण पत्र शीघ्र वितरित किए जाएं। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाएं। जल जीवन मिशन योजना की समीक्षा के दौरान ग्रामों में नवीन नल कनेक्शन प्रदाय की अद्यतन प्रगति की जानकारी ली। समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि जिन घरों में नल कनेक्शन किए जाने शेष है, उनमें निर्धारित लक्ष्यानुसार कार्य शीघ्रता से पूर्ण कर अवगत कराए जाए। कोई भी पात्र हितग्राही योजना का लाभ लेने से वंचित न रहे। शेष सभी कार्य समय सीमा में 100 प्रतिशत पूर्ण किए जाएं। महिदपुर और तराना में आशानुरुप प्रगति नहीं पाई जाने पर कलेक्टर श्री सिंह ने नाराजगी व्यक्त करते हुए वहां के ए.ई. पीएचई को समय से काम पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयान्स कूमट ने जानकारी दी कि समस्त जनपद पंचायतों में विभिन्न स्थानों पर जल जीवन मिशन एवं अन्य महत्वपूर्ण शासकीय योजनाओं से संबंधित कार्य तेज गति से चल रहे है। वहां समय-समय पर उनके द्वारा जनपद पंचायत सीईओ को निरंतर निरीक्षण करते रहने के निर्देश दिए गए है, ताकि ठेकेदार निर्माण कार्य समय पर पूरा कर सके। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि समय पर कार्य पूर्ण न करने वाले निर्माण ऐजेन्सी के ठेकेदारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें।कलेक्टर ने पीएम श्री मद के अंतर्गत स्वीकृत विद्यालयों में निर्माण कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता देते हुए समय सीमा में उन्हें पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में सिंहस्थ मद के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में सुविधा केंद्र निर्माण की प्रगति की समीक्षा की गई।कलेक्टर श्री सिंह ने रेशम विभाग की समीक्षा के दौरान बैठक में सहायक संचालक रेशम के अनुपस्थित रहने व बिना अनुमति के मुख्यालय छोडने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। मनरेगा की समीक्षा के दौरान श्रमिकों के ई केवाईसी निर्धारित लक्ष्यानुसार समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही जो भी भुगतान लंबित है उसे शीघ्र- अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। एक बगिया मां के नाम निर्धारित लक्ष्यानुसार कार्य पूर्ण करने के लिए कहा गया। मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत लखपति दीदी योजना में घट्टिया और तराना में कम उपलब्धि पाई जाने पर कलेक्टर श्री सिंह ने नाराजगी व्यक्त की और शेष उपलब्धि को पूर्ण करने के निर्देश दिए।पीएम पोषण शक्ति निर्माण योजना की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि शालाओं में मिलने वाले भोजन और खाद्यान्न की गुणवत्ता की समय-समय पर जांच की जाएं। पीएम आवास योजना ग्रामीण में पात्र हितग्राहियों का चिन्हांकन कर उन्हें योजना का लाभ नियमानुसार प्रदान किया जाए और शेष किश्तों का भुगतान भी समय पर किया जाए। पीएम आवास ग्रामीण में जो भी आवास शेष है उन्हें निर्धारित लक्ष्यानुयार पूर्ण किया जाए। सीएम हेल्पलाईन में प्राप्त शिकायतों का समय सीमा में निराकरण किया जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में निर्देश दिए कि अगली समीक्षा बैठक तक सभी योजनाओं की प्रगति 100 प्रतिशत होनी चाहिए। किसी भी ग्राम में कोई भी पात्र हितग्राही शासकीय योजनाओं का लाभ लेने से वंचित नहीं रहना चाहिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयान्स कूमट जिले के सभी जनपद पंचायतों के सीईओ, संबंधित विभागों के अधिकारी व उपयंत्री, रोजगार सहायक एवं सचिव उपस्थित थे।

