Breaking
1 Dec 2025, Mon

गोपाल मंदिर स्थित पुराने नगर निगम भवन को पोकलेन मशीन से गिराने की कार्यवाही शुरू

22 नवंबर 2025 उज्जैन। गोपाल मंदिर क्षेत्र स्थित पुराने नगर निगम मुख्यालय के पुनर्विकास कार्य को लेकर नगर निगम ने शुक्रवार से महत्वपूर्ण कार्रवाई प्रारंभ कर दी। निर्धारित योजना के तहत भवन को पोकलेन मशीन की सहायता से गिराने का काम अधिकारियों की उपस्थिति में शुरू हुआ। निगम का उद्देश्य है कि पुराने ढांचे को सुरक्षित रूप से हटाकर आगामी निर्माण कार्य जल्द से जल्द गति पकड़ सके।

नगर निगम द्वारा यहाँ जन-केंद्रित पुनर्विकास की व्यापक योजना तैयार की गई है। इस योजना के अनुसार, रीगल टॉकीज की लगभग 36,000 वर्ग फीट भूमि पर सिंहस्थ मद से प्राप्त 25.14 करोड़ रुपये की राशि से दो बेसमेंट वाली आधुनिक पार्किंग सुविधा का निर्माण किया जाएगा। इस बहु-स्तरीय पार्किंग के ऊपर एक व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स भी विकसित किया जाएगा, जिसमें कुल 45 नई दुकानें निर्मित होंगी। इनमें पहले से मौजूद 35 दुकानदारों को भी पुनर्व्यवस्थित (विस्थापित) किया जाएगा।

पुनर्विकास योजना का डिजाइन बाबा महाकाल की पारंपरिक सवारी मार्ग और सिंहस्थ-2028 को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। योजना में लगभग 14,000 वर्ग फीट का खुला क्षेत्र सुरक्षित रखा गया है, जबकि पार्किंग सुविधा में 92 चारपहिया और 70 दोपहिया वाहनों की क्षमता होगी।

पुराने निगम भवन को हटाने के साथ यह महत्वपूर्ण परियोजना अब अगले चरण में प्रवेश कर चुकी है, जिससे शहर को आधुनिक और सुव्यवस्थित अवसंरचना मिलने का मार्ग प्रशस्त होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *