Breaking
1 Dec 2025, Mon

एकता के प्रतीक सरदार पटेल ने देश में अनेकों महान कार्य किये- डॉ. जटिया

सरदार वल्‍लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती पर निकले यूनिटी मार्च में अपार उत्‍साह देखने को मिला

उज्जैन : शुक्रवार, नवम्बर 21, 2025 उज्जैन,21 नवंबर। एक भारत, आत्‍मनिर्भर भारत के संदेश को पूरे देश तक ले जाने के सकंल्‍प के साथ सरदार वल्‍लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती पर शुक्रवार को प्रात: 9 बजे से शहीद पार्क से जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में यूनिटी मार्च यात्रा का आयोजन किया गया।यूनिटी मार्च यात्रा में अपार उत्‍साह देखने को मिला। यूनिटी मार्च यात्रा निकलने के पहले पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री डॉ. सत्यनारायण जटिया, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर श्री मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, श्री प्रभुलाल जाटवा, श्री किशोर खण्‍डेलवाल, श्री विवेक जोशी, श्री ओम जैन, श्री विरेन्‍द्र कावडि़या, श्री विशाल राजौरिया, श्री जगदीश पांचाल, श्री आनंद खिंची आदि ने शहीद पार्क में शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्‍यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।      इस अवसर पर पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री डॉ. सत्‍यनारायण जटिया ने कहा कि देश की एकता के प्रतीक सरदार वल्‍लभभाई पटेल ने अनेकों महान कार्य किये है जो सदैव याद रखे जायेंगे। हमारे देश की महान विभूतियों ने देश को आजाद कराने में बलिदान दिया है और एकता, अखण्‍डता के लिए काम किया है। उनके दिए गए योगदान को देश के हम सब‍ नागरिक सदैव याद रखते हुए उनके द्वारा दिये गये मार्गदर्शन पर चलगें।      कार्यक्रम में सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में सरदार वल्‍लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती पर यूनिटी मार्च यात्रा निकाली जा रही है। इसी क्रम में उज्‍जैन में भी यूनिटी मार्च यात्रा निकाली जा रही है। देश की आजादी में देश के लाखों लोगों ने अपना बलिदान दिया है। भारत के एकीकरण में सरदार वल्‍लभभाई पटेल के योगदान को सदैव याद करने और राष्‍ट्रीय एकता, अखण्‍डता और सुरक्षा के महत्‍व को रेखांकित करने के उद्देश्‍य से सरदार पटेल की जयंती मनाई जाती है। उन्‍होंने देश में स्‍वतंत्रता के बाद 565 से अधिक रियासतों को भारत संघ में सफलता पूर्वक एकीकृत किया जिससे हमें मजबूत और अखण्‍ड राष्‍ट्र मिला।      महापौर श्री मुकेश टटवाल एवं नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव ने भी अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि सरदार पटेल ने देश की एकता और अखण्‍डता के लिए जो महान कार्य देश के लिए किया है वह हम सब के लिए प्रेरणादायी है। सरदार पटेल एक महान व्‍यक्तित्‍व के धनी थे। इन्‍होंने सरदार वल्‍लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती पर आमजन को हार्दिक शुभकामनाएं दी।         यूनिटी मार्च यात्रा निकलने के पहले छात्र- छात्राओं ने सांस्‍कृतिक प्रस्‍तुतियां, मार्सल आर्ट, मलखम्‍ब आदि का शानदार प्रदर्शन किया। इसके बाद जनप्रतिनिधियों ने आकाश में रंग बिरंगे गुब्‍बारे और सफेद कबूतर उड़ाए। सांसद श्री फिरोजिया ने मशाल हाथ मे लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ यूनिटी मार्च यात्रा शहीद पार्क से प्रारंभ की। यात्रा घण्‍टाघर, चामुण्‍डामाता चौराहा, देवास गेट, मालीपुरा, दौलत गंज से फव्‍वाराचौक पहुंची यहा पर महान स्‍वतंत्रता सैनानी सुभाषचंद्र बोस की 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *