Breaking
1 Dec 2025, Mon

मध्यप्रदेश बनेगा उद्योगों का सुपर हब: फेड एक्सपो-2025 में सीएम डॉ. यादव के बड़े ऐलान

भोपाल, 21 नवम्बर।
गोविन्दपुरा इंडस्ट्रियल एरिया शुक्रवार को उद्योग, नवाचार और निवेश के सबसे बड़े संगम का साक्षी बना, जब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तीन दिवसीय फेड एक्सपो-2025 का भव्य शुभारंभ किया। मंच से सीएम ने साफ कहा—“मध्यप्रदेश अब देश का पसंदीदा इंडस्ट्रियल स्टेट बन रहा है, और आने वाले वर्षों में यह निवेश की पहली पसंद होगा।”

एक्सपो में देश ही नहीं, रूस, ओमान और ताइवान से आए उद्योग प्रतिनिधियों ने भी भागीदारी की। इसी मंच से मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विकास का बड़ा ब्लूप्रिंट सामने रखा, जिसमें रोजगार, स्टार्टअप्स, औद्योगिक विकास और वैश्विक साझेदारी का स्पष्ट रोडमैप दिखाई दिया।


इपिक प्रोजेक्ट की लॉन्चिंग—10 लाख रोजगार का लक्ष्य

कार्यक्रम की बड़ी घोषणा रही इपिक प्रोजेक्ट का विमोचन। इस प्रोजेक्ट के तहत—

  • 1000 इन्क्यूबेशन सेंटर स्थापित होंगे,
  • स्कूल, कॉलेज, पंचायतें और सरकारी दफ्तर एक प्लेटफॉर्म से जुड़ेंगे,
  • और 10 लाख रोजगार के अवसर सृजित करने का लक्ष्य तय किया गया है।

सीएम ने कहा कि स्टार्टअप कल्चर को नई जान देने के लिए यह प्रोजेक्ट गेम-चेंजर साबित होगा।


5000 एकड़ जमीन निवेश के लिए आवंटित—एमपी बनेगा इन्वेस्टर्स की पहली पसंद

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने पिछले समय में उद्योगों के लिए 5000 एकड़ जमीन आवंटित की है। उन्होंने कहा—
“यह सिर्फ भूमि आवंटन नहीं, बल्कि 5000 उद्योगपतियों को मध्यप्रदेश में अपने सपने साकार करने का खुला निमंत्रण है।”

प्रदेश में 8 लाख करोड़ के निवेश प्रस्तावों पर कार्य चल रहा है, जिनमें से 6 लाख करोड़ की परियोजनाएँ ज़मीन पर उतरने लगी हैं।


2 लाख करोड़ के भूमिपूजन के लिए केंद्रीय गृहमंत्री को न्योता

डॉ. यादव ने घोषणा की कि करीब 2 लाख करोड़ रुपये की औद्योगिक इकाइयों के सामूहिक भूमिपूजन के लिए केंद्रीय गृहमंत्री को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश के औद्योगिक इतिहास का सबसे बड़ा आयोजन होगा।


भोपाल–स्मोलेन्स्क ट्विन सिटी – उद्योग, संस्कृति और शहरी विकास की साझा राह

रूस के साथ संबंध मजबूत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भोपाल और रूस के सांस्कृतिक शहर स्मोलेन्स्क को ट्विन सिटी बनाने की दिशा में कार्य आगे बढ़ चुका है।
उन्होंने विदेशी प्रतिनिधियों से कहा—
“मध्यप्रदेश के आइडिया, कैलिबर और कैपेसिटी आप देख ही रहे हैं। आइए, आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की यात्रा में साझेदार बनिए।”


फेडरेशन की बड़ी भूमिका—उद्योगपतियों ने जताया भरोसा

फेडरेशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि बदलते वैश्विक परिदृश्य में यह एक्सपो उद्योग जगत के लिए नई दिशा तय करेगा। प्रदेश में औद्योगिक माहौल अनुकूल है और सरकार ने 6500 करोड़ से अधिक की सब्सिडी देकर उद्यमियों का विश्वास जीता है।


एक्सपो में हलचल — बी2बी मीटिंग्स, तकनीकी सत्र और विदेशी निवेश की संभावनाएँ

तीन दिन चलने वाले इस एक्सपो में—

  • बी2बी मीटिंग्स,
  • तकनीकी सत्र,
  • और उत्पाद प्रदर्शनियों
    की श्रृंखला लगेगी।

रूस, ओमान और ताइवान के प्रतिनिधि और भारतीय उद्योगपति मिलकर नए निवेश और व्यापार विस्तार की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *