उज्जैन, 15 नवम्बर 2025
सिंहस्थ मेला अधिकारी श्री आशीष सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार दोपहर कलेक्टर कार्यालय सभागृह में सिंहस्थ 2028 को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम, एमपीईबी, यूडीए और स्मार्ट सिटी द्वारा जारी निर्माण कार्यों और कार्ययोजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में संभागायुक्त एवं सिंहस्थ मेला अधिकारी श्री सिंह ने विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अंडरग्राउंड विद्युत केबलिंग पर विशेष जोर
बैठक में अंडरग्राउंड विद्युत केबलिंग को महत्त्वपूर्ण कार्य के रूप में चिन्हित किया गया और संबंधित अधिकारियों को गति बढ़ाने के निर्देश दिए गए। साथ ही सभी निर्माण एवं विकास कार्यों से संबंधित विवरणों को पीएम गतिशक्ति पोर्टल पर समय पर अपलोड करने की सख्त हिदायत दी गई।
सीएसआर फंडिंग से भी होंगे विकास कार्य
बैठक में सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) के माध्यम से कराए जाने वाले कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई। सीएसआर फंडिंग वाले कार्यों के लिए एक समन्वयक अधिकारी नियुक्त करने पर सहमति बनी, जिससे योजना को सुव्यवस्थित रूप से लागू किया जा सके।
इन अधिकारी रहे उपस्थित
बैठक में कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा, यूडीए सीईओ श्री संदीप सोनी, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री संदीप शिवा सहित संबंधित विभागों के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

