Breaking
1 Dec 2025, Mon

अग्निवीर भर्ती रैली 23 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक

उज्जैन-इंदौर संभाग के 15 जिलों के युवा होंगे शामिल

उज्जैन, 14 नवम्बर 2025।
सेना भर्ती कार्यालय, महू (म.प्र.) द्वारा अग्निवीर भर्ती रैली 2025-26 का आयोजन 23 नवम्बर 2025 से 05 दिसम्बर 2025 तक देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, इंदौर में किया जा रहा है। जिला रोजगार कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार यह रैली इंदौर और उज्जैन संभाग के 15 जिलों के सफल अभ्यर्थियों के लिए आयोजित की जा रही है।

इन जिलों के युवा होंगे शामिल
आगर मालवा, आलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, देवास, धार, झाबुआ, खंडवा, खरगोन, मंदसौर, नीमच, रतलाम, शाजापुर और उज्जैन जिले के वे उम्मीदवार, जिन्होंने अग्निवीर ऑनलाईन सामान्य परीक्षा उत्तीर्ण की है, इस भर्ती रैली में शामिल हो सकेंगे।

प्रवेश पत्र ईमेल और वेबसाइट पर उपलब्ध
सफल अभ्यर्थियों को रैली प्रवेश पत्र ईमेल के माध्यम से भेज दिए गए हैं। साथ ही इंडियन आर्मी की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in से भी डाउनलोड किए जा सकते हैं। उम्मीदवारों को रैली में प्रवेश पत्र, सभी मूल दस्तावेज एवं रंगीन फोटो के साथ उपस्थित होना होगा।

भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी, बिचौलियों के झांसे में न आएं
सेना भर्ती कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि अग्निवीर चयन प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष और योग्यता आधारित है। इसमें किसी भी बिचौलिए की कोई भूमिका नहीं है। उम्मीदवारों को ऐसे लोगों से सावधान रहने की सलाह दी गई है जो पैसे लेकर भर्ती कराने का दावा करते हैं।

महत्वपूर्ण निर्देश
अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि वे प्रवेश पत्र में दिए गए निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उनका पालन करें। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए सेना भर्ती कार्यालय, महू से 7648815570 फोन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *