Breaking
1 Dec 2025, Mon

उज्जैन में 24वां राज्य स्तरीय शालेय कालिदास समारोह शुरू: रुद्राष्टकम् पर शिव-वंदना ने मोहा मन

उज्जैन, 14 नवंबर 2025
लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश, भोपाल द्वारा आयोजित 24वाँ राज्य स्तरीय शालेय कालिदास समारोह का शुभारंभ शुक्रवार को पंडित सूर्यनारायण व्यास संकुल हॉल, कालिदास अकादमी, उज्जैन में हुआ। आयोजन में कला, संस्कृति और साहित्य का अद्भुत संगम देखने को मिला।

समारोह की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और महाकवि कालिदास के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई। स्वागत-गीत शेफाली चतुर्वेदी और वैभवी पेंढारकर ने प्रस्तुत किया।

नृत्य-नाटिका प्रतियोगिता ने मोहा मन

उद्घाटन सत्र में हुई नृत्य-नाटिका प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न संभागों से आए छात्र-छात्राओं ने अपनी भाव-भंगिमाओं और अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
प्रतिभा संगीत कला संस्थान की वैदही पंड्या ने रुद्राष्टकम् पर शिव-वंदना की आकर्षक प्रस्तुति दी, जिसका निर्देशन प्रतिभा रघुवंशी ‘एलची’ ने किया।

विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

कार्यक्रम में सांसद अनिल फिरोजिया, राज्यसभा सांसद बालयोगी उमेशनाथ महाराज, विक्रम विश्वविद्यालय के पूर्व कुलगुरु प्रो. बालकृष्ण शर्मा, तथा राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान, नई दिल्ली के पूर्व कुलपति प्रो. राधावल्लभ त्रिपाठी मौजूद रहे।

सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा कि शालेय कालिदास समारोह विद्यार्थियों के लिए अपनी कला और प्रतिभा प्रस्तुत करने का महत्त्वपूर्ण मंच है। उन्होंने कहा कि महाकवि कालिदास का साहित्य भारत को विश्व गुरु की दिशा में अग्रसर करता है।

आज का कार्यक्रम

शनिवार को—

  • सुबह 9 से 11 बजे तक कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग की श्लोक-पाठ प्रतियोगिता
  • 11 बजे से वरिष्ठ वर्ग की नृत्य-नाटिका प्रतियोगिता
  • साथ ही चित्रांकन प्रतियोगिता के अंतर्गत विद्यार्थियों की कृतियों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

कालिदास समारोह अपने 24वें वर्ष में भी शिक्षा, संस्कृति और भारतीय कला की समृद्ध परंपरा को नई पीढ़ी तक पहुँचाने की भूमिका निभा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *