Breaking
15 Jan 2026, Thu

प्रेस क्लब उज्जैन संभाग का दीपावली मिलन व वरिष्ठ पत्रकार सम्मान समारोह 16 नवंबर को, विधायक डॉ. चिंतामणि मालवीय को दिया गया आमंत्रण”

उज्जैन, 14 नवंबर 2025
मध्य प्रदेश प्रेस क्लब उज्जैन संभाग द्वारा आयोजित दीपावली मिलन एवं वरिष्ठ पत्रकार सम्मान समारोह आगामी 16 नवंबर को सुदामा नगर, आगर रोड स्थित बनखंडी हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियाँ अंतिम चरण में पहुँच चुकी हैं।

समारोह को सफल बनाने हेतु अतिथियों को आमंत्रण देने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में प्रेस क्लब के पदाधिकारी आज आलोट के लोकप्रिय विधायक डॉ. चिंतामणि मालवीय के निवास पर पहुँचे और उन्हें कार्यक्रम का औपचारिक निमंत्रण पत्र सौंपा। पदाधिकारियों ने विधायक महोदय को समारोह में पधारकर वरिष्ठ पत्रकारों के सम्मान कार्यक्रम का साक्षी बनने का आग्रह किया।

विधायक डॉ. मालवीय ने प्रेस क्लब के प्रयासों की सराहना करते हुए कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आश्वासन दिया।
प्रेस क्लब का मानना है कि यह आयोजन पत्रकारों के बीच सौहार्द बढ़ाने के साथ ही वरिष्ठ पत्रकारों के योगदान को सम्मान देने का एक महत्वपूर्ण अवसर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *