Breaking
15 Jan 2026, Thu

मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव के सुशासन के सपने को साकार करने के लिए कलेक्‍टर श्री सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया

उज्जैन : शुक्रवार, जनवरी 9, 2026, उज्जैन 09,जनवरी। मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव के ग्राम सशक्तिकरण और सुशासन के सपने को साकार करने के लिए कलेक्‍टर श्री रौशन कुमार सिंह ने शुक्रवार दोपहर ग्रामीण क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। कलेक्‍टर श्री सिंह ने ग्राम गंगेडी और राघौपिपल्या का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री श्रेयांस कूमट, ग्राम राघोपिप्‍लिया, ग्राम गंजेड़ी के सरपंच और ग्रामीण अधिकारी उपस्थित थे।मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव की सरकार शासकीय योजनाओं का प्रभावी क्रियांवयन कर जन कल्‍याण के लिए प्रतिबद्ध और संवेदनशील है। इसी तारतम्‍य में कलेक्‍टर श्री सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों का निरीक्षण कर ग्रामों में शुद्ध पेयजल की उपलब्‍धता, शासकीय विद्यालयों में मध्यान्‍ह भोजन, शौचालय आदि व्‍यवस्‍था की उपलब्‍धता के साथ ही विद्यालयों में छात्रों को समय पर स्कॉलरशिप, साईकल और पुस्‍तक वितरण की उपलब्‍धता छात्रों से प्राप्‍त कर शासन की योजनाओं का धरातल पर क्रियान्वयन की यथास्थिति की जानकारी प्राप्‍त की।निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने ग्राम गंगेडी में श्रीमती संपत बाई परमानंद से  चर्चा कर नल जल योजना से नल के जल की उपलब्धता की जानकारी ली। श्रीमती संपत बाई ने जानकारी दी कि पानी सुबह और शाम दोनों समय उपलब्ध होता है। कलेक्टर श्री सिंह ने ग्रामीणों से चर्चा कर लाडली बहना योजना, खाद की उपलब्धता,बिजली की उपलब्धता की जानकारी प्राप्‍त की। कलेक्‍टर श्री सिंह ने निरीक्षण के दौरान राघौ पिपलिया शासकीय विद्यालय में मध्‍यान्‍ह भोजना कर उसकी गुणवत्‍ता की जांच की।कलेक्‍टर श्री सिंह ने शासकीय विद्यालय गंगेड़ी में छात्रों से चर्चा कीकलेक्‍टर श्री सिंह ने शासकीय विद्यालय गंगेड़ी में छात्रों से चर्चा कर उनको भारत का स्‍वर्णिम भविष्य बनाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान छात्रों ने कलेक्‍टर श्री सिंह से कहा कि विगत दिवस ठंड के कारण स्‍कूल का अवकाश होने पर छात्रों का मन घर पर नहीं लगा। छात्रों ने बताया कि विद्यालय में आकर उन्‍हें अच्‍छा भोजन, मित्रों के साथ खेल-कूद का अवसर और पढ़ाई का अवसर मिलता है। जिससे उनका विद्यालय में मन लगा रहता है। कलेक्‍टर श्री सिंह ने उन्हें राष्ट्र की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए पढ़ लिखकर भविष्य में आर्मीमैन, डॉक्टर ,इंजीनियर, पुलिस, ओलंपिक खिलाडी और साइंटिस्ट बनने के लिए प्रेरित किया।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *