Breaking
15 Jan 2026, Thu

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी दी जा रही समाधान योजना की जानकारी

भोपाल : शुक्रवार, जनवरी 9, 2026 ऊर्जा विभाग की महत्वपूर्ण समाधान योजना का अधिकाधिक उपभोक्ताओं, बकायादारों को लाभ दिलाने के लिए ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के आदेशानुसार पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधीन 15 जिलों में सघनतम प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में उज्जैन जिले के नागदा में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाधान योजना का महत्व बताने एवं लाभ प्राप्त करने का अनोखा संदेश दिया गया।

उज्जैन के अधीक्षण अभियंता श्री विनोद मालवीय, नागदा के कार्यपालन यंत्री श्री अमरेश सेठ के मार्गदर्शन में पांच कर्मचारियों ने दो मिनट के नाटक का मंचन किया। इसमें बकायादार उपभोक्ताओं को जानकारी देने, हित लाभ की पूछताछ करने, हाथों हाथ पंजीयन कर छूट लाभ देने की अनोखी प्रस्तुति दी गई। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्य़ुत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री अनूप कुमार सिंह ने बताया कि उज्जैन जिले में समाधान योजना का 37500 उपभोक्ताओं ने, उज्जैन रीजन में 1 लाख 63 हजार ने एवं संपूर्ण मालव निमाड़ में 3 लाख 50 हजार बकायादार उपभोक्ताओं ने अब तक लाभ लिया है। इन्हें कंपनी स्तर पर 15 करोड़ 15 लाख रूपए की रिय़ायत दी जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *