इंदौर में किन्नरों द्वारा उत्पात मचाने का एक मामला सामने आया है, जहां छत से पत्थर और बर्तन फेंके गए। इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
घटना के बारे में विस्तार से:
इंदौर के ओझा कॉलोनी में मंगलवार की रात्रि 9 बजे किन्नर पिंकी का विवाद वहीं रहने वाले सोहनसिंह से हो गया। इसको लेकर पिंकी ने अपनी एक साथी जोया व एक युवक सुमित को वहां बुलाकर सोहनसिंह सहित आसपास रहने वाले युवक के साथ मारपीट की।
पुलिस ने की कार्रवाई:
पुलिस ने सौदानसिंह की शिकायत पर किन्नर पिंकी, जोया व सुमित के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।